झारखंड: अगस्त में विधानसभा चुनाव की घोषणा संभव

नयी दिल्ली: झारखंड सहित महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में अगस्त के आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा के लिए मध्यावधि चुनाव कराने की तैयारी भी कर रहा है. झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल तीन जनवरी 2015 को खत्म हो रहा है. इसी तरह हरियाणा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 7:39 AM

नयी दिल्ली: झारखंड सहित महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में अगस्त के आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा के लिए मध्यावधि चुनाव कराने की तैयारी भी कर रहा है. झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल तीन जनवरी 2015 को खत्म हो रहा है. इसी तरह हरियाणा में 27 अक्तूबर 2014 और महाराष्ट्र में नौ दिसंबर 2014 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा का कार्यकाल भी अक्तूबर में समाप्त हो रहा है.

* एक साथ चुनाव कराने की योजना : सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन आयोग को सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराना है. इन दोनों राज्यों में अक्तूबर तक नयी सरकार बन जानी चाहिए. आयोग इस योजना पर काम कर रहा है कि इन दोनों राज्यों के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव करा दिया जाये.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, इन चारों राज्यों में अक्तूबर और नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी चल रही है. दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधानसभा लंबित है. यहां सरकार बनने की कोई संभावना नहीं रहने की स्थिति में चारों राज्यों के साथ ही चुनाव कराया जा सकता है.

– कहां कब खत्म हो रहा है विधानसभा का कार्यकाल

झारखंड 03 जनवरी 2015

महाराष्ट्र 07 दिसंबर 2014

अरुणाचल 04 नवंबर 2014

हरियाणा 27 अक्तूबर 2014

Next Article

Exit mobile version