दो हफ्ते तक और टिकेगा मॉनसून, झारखंड समेत आठ राज्यों में सामान्य से कम व 27 राज्यों में सामान्य बारिश
देश में अब तक सामान्य से छह प्रतिशत कम बारिश, केरल में सर्वाधिक 2431 मिमी वर्षा नयी दिल्ली : इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बीते तीन महीनों के दौरान देश के आठ राज्यों को छोड़ कर अन्य राज्यों में बारिश का स्तर सामान्य रहा है. बारिश की कमी वाले राज्यों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और […]
देश में अब तक सामान्य से छह प्रतिशत कम बारिश, केरल में सर्वाधिक 2431 मिमी वर्षा
नयी दिल्ली : इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बीते तीन महीनों के दौरान देश के आठ राज्यों को छोड़ कर अन्य राज्यों में बारिश का स्तर सामान्य रहा है. बारिश की कमी वाले राज्यों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा पूर्वोत्तर के चार राज्य शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक राज्य केरल में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से एक सितंबर तक पूरे देश में सामान्य से महज छह प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है. विभाग ने इस अवधि के दौरान देश में बारिश का सामान्य स्तर 721.1 मिमी रहने का अनुमान व्यक्त किया था, जबकि अभी तक 676.6 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने सितंबर में अभी लगभग 15 दिन तक इस मॉनसून के देश में सक्रिय रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इस अवधि में विभिन्न राज्यों में सामान्य से तेज बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.
विभाग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा, झारखंड, लक्षद्वीप और पश्चिम बंगाल के अलावा पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. कुल मिला कर 40 प्रतिशत हिस्से सूखे से जूझ रहे हैं. इन इलाकों में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. देश के 20 प्रतिशत जिलों में बाढ़ ने तबाही मचायी है. केरल में सर्वाधिक 2431 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
यह सामान्य स्तर 1804.6 मिमी से 35 प्रतिशत अधिक है. वहीं, 27 राज्यों में इस अवधि में सामान्य बारिश दर्ज की गयी. केरल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचायी है. फसलें बह गयी हैं. चाय, नारियल, काजू, मसालें आदि को काफी नुकसान हुआ है. यहां करीब 443 लोगों की मौत हो चुकी है. रविार को यहां वर्षाजनित बीमारी के कारण सात लोगों की मौत हो गयी.
अधिक बारिश के लिए विख्यात मेघालय और मणिपुर में इस साल सबसे कम बारिश दर्ज की गयी
श्रेणी : सामान्य बारिश पर आधारित
60 % से अधिक बारिश को अत्यधिक बारिश
20 से 59 % को अधिक बारिश
19 % कम व 19 % अधिक बारिश को सामान्य
20 से 59 % कमी को कम बारिश
60 से 99 % कमी को अत्यधिक कमी
बारिश से 07 राज्यों में 1098 की मौत
राज्य मौतें
केरल443
यूपी225
बंगाल 183
महाराष्ट्र139
गुजरात52
असम 45
नगालैंड 11
यूपी : 16 जिलों में तूफान और बारिश से पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तूफान और बारिश के चलते 16 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 जख्मी हो गये हैं. बारिश से जुड़े हादसों में 16 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इनमें शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कुल 461 मकान अथवा झोपड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
वहीं, ललितपुर और झांसी जिले में बेतवा नदी की बाढ़ में फंसे दर्जनभर लोगों को ग्वालियर एयरबेस से आये हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. झांसी की गरौठा तहसील में बेतवा नदी पर बने एरच बांध के पास एक टापू पर फंसे 14 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. ललितपुर के भी कई गांवों में अचानक पानी भर गया, जहां फंसे लोगों को बचाया गया.
ये नदियां उफान पर
यूपी में गंगा, घाघरा, शारदा, रामगंगा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं. गंगा नदी नरौरा, अंकिनघाट व फर्रुखाबाद में खतरे के ऊपर बह रही है. वहीं, कानपुर, गुमटिया, बलिया में उफान पर है.
दिल्ली में मौसम सुहाना : दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं तापमान में आयी गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली.