यौन शोषण के मामले में स्वघोषित संत नाबे दास गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक स्वघोषित संत नाबे दास को गिरफ्तार कर लिया है. इस स्वघोषित संत को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक महिला ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने आरोप लगाया है कि नाबे दास ने उनकी भतीजी का यौन […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक स्वघोषित संत नाबे दास को गिरफ्तार कर लिया है. इस स्वघोषित संत को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक महिला ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
Delhi: Police arrested a self-styled Godman Nabbe Das under POCSO Act yesterday after receiving a complaint from a woman on August 30 that her niece was molested & threatened to death by Nabbe Das on August 17. Investigation underway pic.twitter.com/Qc5rgVijcp
— ANI (@ANI) September 3, 2018
महिला ने आरोप लगाया है कि नाबे दास ने उनकी भतीजी का यौन शोषण किया और साथ ही धमकाया कि अगर उसने किसी को इस संबंध में जानकारी दी उसे जान से मार डालेगा. महिला ने 30 अगस्त को शिकायत दर्ज करायी थी और घटना 17 अगस्त की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.