Loading election data...

पेट्रोल के दाम बढ़ने पर बोली कांग्रेस : मोदी जी, जन्‍माष्‍टमी पर तो कृपा कर देते

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आज सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘प्रधानमंत्री त्यौहार के दिन तो कुछ कृपा कर देते.’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी, आज त्यौहार के दिन तो जनता पर कुछ कृपा कीजिये. महँगाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 3:00 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आज सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘प्रधानमंत्री त्यौहार के दिन तो कुछ कृपा कर देते.’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी, आज त्यौहार के दिन तो जनता पर कुछ कृपा कीजिये. महँगाई के बोझ तले दब रही जनता, लगातार 10 वें दिन पट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के भार से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है! आपके जुमलों पर टैक्स नहीं है, लेकिन पेट्रोल-डीज़ल पर से ये टैक्स कब कम होंगे?’

दरअसल, रुपये की विनिमय दर में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेज उछाल के बीच देश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें सोमवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.

तेल कंपनियों की सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.15 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 31 पैसे और डीजल के भाव में 39 पैसे प्रति लीटर की नयी वृद्धि की गयी है.

Next Article

Exit mobile version