मोदी की प्रशंसा के लिए अय्यर ने थरुर की आलोचना की, कहा ‘‘अपरिपक्व’’

नयी दिल्ली :वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर आज पार्टी प्रवक्ता शशि थरुर की आलोचना करते हुए अपने पार्टी सहयोगी को ‘‘अपरिपक्व’’ और बार बार रुख बदलने वाला बताया. अय्यर ने यह भी कहा कि वह इस बात से ‘‘काफी निराश’’ हैं कि थरुर जैसे ‘‘बुद्धिमान’’ व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 8:56 AM

नयी दिल्ली :वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर आज पार्टी प्रवक्ता शशि थरुर की आलोचना करते हुए अपने पार्टी सहयोगी को ‘‘अपरिपक्व’’ और बार बार रुख बदलने वाला बताया. अय्यर ने यह भी कहा कि वह इस बात से ‘‘काफी निराश’’ हैं कि थरुर जैसे ‘‘बुद्धिमान’’ व्यक्ति इस तरीके से निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं और ऐसी टिप्पणी करते हैं.

अय्यर ने एनडीटीवी से कहा कि कुछ दिनों बाद ही (मोदी के सत्ता में आने के) इस तरह से प्रशंसा करना अनावश्यक है. उन्होंने कहा कि इससे काफी अपरिपक्वता प्रदर्शित होती है. थरुर ने कल आश्चर्यजनक रुप से एआईसीसी मंच से मोदी की प्रशंसा की थी.

अय्यर ने कहा, ‘‘ इस प्रकार की बार बार रुख बदलने जैसी राजनीति पूरी तरह से गैरजरुरी है.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस चरण में इस प्रकार का विवाद पैदा होने का काफी अफसोस है.

आश्चर्यजनक तरीके से नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के हर किसी को साथ लेकर चलने वाले अंदाज की अनदेखी करना विपक्ष की कंजूसी मानी जाएगी.

एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट में लिखे गए अपने आलेख के बाबत पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए थरुर ने जोर देकर कहा, उदार और हर किसी को साथ लेकर चलने वाली भाषा का स्वागत किया जाना चाहिए और इसकी अनदेखी करना कंजूसी होगी.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने उनसे किसी तरह की असहिष्णु भाषा नहीं सुनी है और न ही लोकसभा चुनावों के दौरान ऐसी भाषा सुनी है. थरुर ने प्रधानमंत्री को मोदी 2.0 करार देते हुए कहा कि उन्होंने इससे मोदी 1.0 की जगह ले ली है.

Next Article

Exit mobile version