चेतन भगत ने फिल्मों की तरह अपनी नयी किताब का प्रोमो लांच किया

मुंबई : लेखक चेतन भगत ने सोमवार को अपनी नयी किताब ‘द गर्ल इन रूम 105 : एन अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर सोमवार को लांच किया. मुंबई में फेसबुक लाइव स्ट्रीम के जरिए भगत की नयी किताब का शीर्षक और कवर पेज लांच किया गया. लांच के दौरान भगत ने कहा, इस बार मैं चेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 10:52 PM

मुंबई : लेखक चेतन भगत ने सोमवार को अपनी नयी किताब ‘द गर्ल इन रूम 105 : एन अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर सोमवार को लांच किया. मुंबई में फेसबुक लाइव स्ट्रीम के जरिए भगत की नयी किताब का शीर्षक और कवर पेज लांच किया गया.

लांच के दौरान भगत ने कहा, इस बार मैं चेतन भगत की पुरानी प्रेम कहानियों से अलग कुछ लिख रहा हूं. यह लव नहीं अनलव स्टोरी है. मुझे लगता है कि प्रेम महान है…. शायद मैंने उस पर कुछ ज्यादा ही लिख लिया है.. लेकिन जीवन में अभी भी आपको ‘अनलव’ पर भी ध्यान देना चाहिए…

हम सभी के जीवन में ऐसा पल आया है जब हमने किसी ना किसी को ‘अनलव’ किया है. उन्होंने कहा, यह फिल्मी प्रोमो है. किताबों के लिए ऐसे प्रोमो नहीं होते हैं, मैंने बार-बार कहा है कि इसमें क्या होगा, यह जानने के लिए आपको किताब पढ़नी होगी… क्योंकि किताबों की अपनी ही दुनिया होती है.

ट्रेलर से पता चलता है कि यह कहानी एक पुरातनपंथी परिवार से ताल्लुक रखने वाले केशव राजपुरोहित के बारे में है. ट्विस्ट तब आता है जब राजपुरोहित अपनी पूर्व प्रेमिका और कश्मीरी मुस्लिम जारा लोन से मिलने जाता है.

Next Article

Exit mobile version