VIDEO : …जब एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने गोपाल बन फोड़ी मटकी
भोपाल : भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाये जाने वाला पर्व जन्माष्टमी सोमवार को मथुरा , वृंदावन और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा, वृंदावन सहित पूरे देश में यही जयकारा गूंज उठा ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.’ लेकिन मध्य […]
भोपाल : भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाये जाने वाला पर्व जन्माष्टमी सोमवार को मथुरा , वृंदावन और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा, वृंदावन सहित पूरे देश में यही जयकारा गूंज उठा ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.’ लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह त्योहार बेहद ही रोचक ढंग से मनाया. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने गोपाल बन मटकी फोड़ी.
#MadhyaPradesh CM Shivraj Singh Chouhan celebrates the occasion of #Janmashtami in Bhopal, says, 'I hope Lord Krishna blesses everyone. There is a lot to learn from him. I would like to extend my wishes to everyone. We celebrated the festival here & it was a huge success.' pic.twitter.com/zkSSwhA7P3
— ANI (@ANI) September 3, 2018
VIDEO
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित #श्री_कृष्ण_जन्माष्टमी समारोह। https://t.co/kCqC5xpaE1
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 3, 2018
मटकी फोड़ते हुए शिवराज के अंदर किसी युवा जैसा जोश नजर आ रहा था. इस अवसर पर वे पारंपरिक अंदाज में दिखे और कंधों पर सवार होकर मटकी फोड़ते दिखे.
मटकी फोड़ने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि मैं कामना करता हूं कि भगवान कृष्ण सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें. उनसे बहुत कुछ सीखने योग्य है. इस पर्व के अवसर पर मैं सभी लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं… हमने यहां पर जन्माष्टमी काफी हर्षोल्लास से मनाया और यह बहुत ही सफल रहा.