Blue Whale Game का नया शिकार बना 22 साल का इंजीनियर, पढ़ें पूरी खबर…

कुड्डालोर (तमिलनाडु) : जिले में पनरूत्ति के पास 22 वर्षीय इंजीनियर ने कथित रूप से ब्लूव्हेल चैलेंज गेम के चक्कर में पड़कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि शेषाद्री ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेला था. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 8:20 PM

कुड्डालोर (तमिलनाडु) : जिले में पनरूत्ति के पास 22 वर्षीय इंजीनियर ने कथित रूप से ब्लूव्हेल चैलेंज गेम के चक्कर में पड़कर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शेषाद्री ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेला था.

पुलिस ने भूतों पर लिखी कुछ किताबें और एक मोबाइल फोन जब्त किया है जिसपर युवक वह गेम खेलता था.

पुलिस को संदेह है कि पड़ोसी पुडुचेरी की एक फैक्ट्री में कार्यरत युवक ने गेम के चक्कर में आकर आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version