पटेल के घर के पास से पिस्तौल के साथ पकड़ाया व्यक्ति
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के आवास के पास से ‘‘मानसिक रुप से परेशान’’ 30 वर्षीय एक व्यक्ति को लाइसेंसी पिस्तौल और कारतूस के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस ने कल रात पटेल के आवास के पास से मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड […]
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के आवास के पास से ‘‘मानसिक रुप से परेशान’’ 30 वर्षीय एक व्यक्ति को लाइसेंसी पिस्तौल और कारतूस के साथ हिरासत में लिया है.
पुलिस ने कल रात पटेल के आवास के पास से मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड पर लगे बैरीकेड पर एक कार रोकी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवक देश का राष्ट्रपति बनने के बारे में बात कर रहा था. ‘‘वह मानसिक रुप से परेशान था. हम उसे पास के पुलिस थाने ले गए.’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उसकी कार की तलाशी ली और उसमें से एक पिस्तौल और 21 कारतूस बरामद किये. उसके पास पिस्तौल का लाइसेंस था. उसने हमें नहीं बताया कि वह पिस्तौल लेकर क्यों चल रहा है. उसने यह भी नहीं बताया कि वह कहां जाना चाहता है.’’ चिकित्सकों ने उसकी जांच की और उसके परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई.