गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरफ से तोहफे में दी गई एक सफेद साड़ी प्राप्त की. नवाज शरीफ पिछले महीने दिल्ली आए थे.
मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ यहां रहने वाली हीराबेन ने मीडिया को एक हरा डिब्बा दिखाया जिसमें तोहफे में दी गई साड़ी रखी हुई थी. डिब्बे पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था और भारत के प्रधानमंत्री की मां लिखा था.
हीराबेन ने डिब्बे को खोला और भीतर लिखे हुए संदेश को दिखाया. भीतर संदेश लिखा था, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के साथ. डिब्बे को खोलते हुए हीराबेन मुस्कुराती रहीं और कुछ देर तक शरीफ द्वारा दी गई सफेद साड़ी को निहारती रहीं.
बहरहाल, हीराबेन ने मीडिया से बात नहीं की पर अपने दोनों हाथ जोड़कर पत्रकारों के प्रति अभिवादन व्यक्त किया. शरीफ की तरफ से भेजे गए तोहफे पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया. मोदी ने ट्वीट किया, नवाज शरीफ जी ने मेरी मां के लिए एक बेहद सुंदर सफेद साड़ी भेजी है. मैं वाकई उनका बड़ा शुक्रगुजार हूं और जल्द ही अपनी मां को यह भेज दूंगा.
मोदी ने शरीफ की मां को एक शॉल भेंट की थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 26 मई को मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए आए थे.