बुजुर्ग दिव्यांग महिला का शव अर्धनग्न हालत में बरामद, चेहरा कुचला पाया गया

नयी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में बृहस्पतिवार सुबह खेत से 70 वर्षीय एक दिव्यांग महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ. महिला का चेहरा कुचला हुआ था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, महिला के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका है. अधिकारी ने बताया कि महिला विधवा थी और हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 7:34 AM

नयी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में बृहस्पतिवार सुबह खेत से 70 वर्षीय एक दिव्यांग महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ. महिला का चेहरा कुचला हुआ था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, महिला के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका है.

अधिकारी ने बताया कि महिला विधवा थी और हर दिन वह खुले में सोया करती थी. बृहस्पतिवार सुबह जब उसका बेटा उठा तो उसने अपनी मां को बिस्तर से नदारद पाया. उन्होंने बताया कि महिला के बेटे ने उसे ढूंढना शुरू किया और खेत में अर्धनग्न हालत में उसका शव देखा। अधिकारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगी. ऐसा प्रतीत होता है कि उसे बिस्तर से घसीटा गया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गयी.

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें बिना शर्ट के एक व्यक्ति को खेत से बाहर आते देखा जा सकता है. आशंका है कि उसी व्यक्ति ने महिला की हत्या की है. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की तलाश जारी है और उसकी पहचान के लिये स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version