गोवा में भाजपा सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी
* आडवाणी से पुष्टि मिलनी बाकीपणजी : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पणजी में आगामी नौ जून को आयोजित होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने की अभी पुष्टि नहीं की है जबकि ‘‘जनता की मांग’’ पर गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को संबोधित करना तय है. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी […]
* आडवाणी से पुष्टि मिलनी बाकी
पणजी : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पणजी में आगामी नौ जून को आयोजित होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने की अभी पुष्टि नहीं की है जबकि ‘‘जनता की मांग’’ पर गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को संबोधित करना तय है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर जारी बहस के संदर्भ में कहा कि इस अटकल के बारे में मीडिया की रिपोर्टिंग पूरी तरह से गलत नहीं थी.
पारसेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया जो अटकलें लगा रहा है उसमें कुछ सच्चाई हो सकती है.’’ गोवा में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है. यह बैठक आठ जून को शुरु होगी जबकि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक एक दिन पहले आयोजित होनी है. पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नौ जून को आयोजित होगा.
पारसेकर ने कहा कि आडवाणी ने नौ जून के सम्मेलन में शामिल होने की अभी तक पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक आडवाणी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए (हिस्सा लेने) पुष्टि नहीं की है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘:पार्टी: कार्यकर्ता हमसे पूछते रहे हैं कि वे मोदी को कब सुनेंगे. वह (मोदी) जनता की मांग पर सम्मेलन के लिए वहां होंगे.’’