महीने के आखिर तक भूटान जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर इस महीने के आखिर तक पडोसी देश भूटान का दौरा करेंगे. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मोदी भूटान के दौरे पर जाएंगे और मुख्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे. मोदी का दौरा […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर इस महीने के आखिर तक पडोसी देश भूटान का दौरा करेंगे. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मोदी भूटान के दौरे पर जाएंगे और मुख्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे.
मोदी का दौरा भूटान के साथ भारत के संबंधों की महत्ता को दर्शाता है जहां के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले दक्षेस नेताओं में शामिल थे.
शपथ ग्रहण के बाद मोदी ने भूटान के नेता के साथ संक्षिप्त द्विपक्षीय बैठक की थी. मोदी के मध्य जुलाई में ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील की यात्रा करने की संभावना है.