VIDEO : जम्मू-कश्मीर को लेकर एस. पी. वैद्य की यह है चिंता, उमर अब्दुल्ला ने तबादले पर उठाये सवाल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस. पी. वैद्य को बीती देर रात उनके पद से हटा दिया गया. पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. हटाये जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए वैद्य ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जनता की सेवा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 12:58 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस. पी. वैद्य को बीती देर रात उनके पद से हटा दिया गया. पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. हटाये जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए वैद्य ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला. मैं यहां से अच्छे अनुभव लेकर जा रहा हूं. आगे उन्होंने कहा कि मेरी केवल चिंता यह है कि यहां युवको की मौत हो रही है जोकि कहीं से सही नहीं है. यदि यह समस्या जल्द समाप्त हो जाए तो इससे अच्छी खबर मेरे लिए कुछ नहीं होगी.

VIDEO

इधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एस पी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किये जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था.

Video : गर्भवती महिला को कंधे पर ढोकर भी अस्पताल नहीं पहुंचा पाये परिजन, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

यहां चर्चा कर दें कि राज्य सरकार ने गुरूवार देर रात को वैद को हटा दिया और उनके स्थान पर स्थायी नियुक्ति होने तक प्रदेश के कारागार महानिदेशक दिलबाग सिंह को पदभार सौंपा गया है. उमर ने वैद को हटाने की सरकार की घोषणा के तुरंत बाद टि्वटर पर कहा, ‘‘एसपी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी. स्थायी व्यवस्था होने के बाद ही उन्हें हटाया जाना चाहिए था. नेतृत्व के भ्रम से निपटने के अलावा भी जम्मू कश्मीर पुलिस के पास काफी समस्याएं हैं.’

कांग्रेस नेता ने कहा- BJP MLA राम कदम की जीभ काटने वाले को दूंगा पांच लाख रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘महानिदेशक बदलना प्रशासन का विशेष अधिकार है लेकिन अस्थायी व्यवस्था के तौर पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति क्यों? मौजूदा महानिदेशक नहीं जानते कि क्या वह इस पद पर रहेंगे और अन्य लोग उनका स्थान लेने की कोशिश करेंगे. इसमें से कुछ भी जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अच्छा नहीं है.’

वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर
गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया है. आदेश में लिखा है… एक स्थायी व्यवस्था होने तक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

Next Article

Exit mobile version