राहुल गांधी की कैलाश यात्रा को भाजपा सांसद ने बताया ”फर्जी” , कहा-ये तो फ़ोटोशॉप है…
नयी दिल्ली : कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर कर कहा कि ‘‘शिव ही ब्रह्मांड हैं.’ उन्होंने ट्विटर पर 18 सेकेंड का वीडियो का शेयर किया है. इसके अलावा वहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं जिनमें वह दूसरे तीर्थयात्रियों से बात करते […]
नयी दिल्ली : कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर कर कहा कि ‘‘शिव ही ब्रह्मांड हैं.’ उन्होंने ट्विटर पर 18 सेकेंड का वीडियो का शेयर किया है. इसके अलावा वहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं जिनमें वह दूसरे तीर्थयात्रियों से बात करते और उनके साथ फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं.
ये तो फ़ोटोशॉप है …छड़ी की परछाईं ग़ायब है । pic.twitter.com/me3ke7m17x
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 7, 2018
यदि आपको याद हो तो राहुल गांधी गत 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया था. राहुल गांधी की एक तस्वीर पर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि-ये तो फ़ोटोशॉप है …छड़ी की परछाईं ग़ायब है…
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक की यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान तेजी से नीचे आने लगा था, हालांकि फिर पायलट ने विमान संभाल लिया था और सुरक्षित नीचे उतारा था. इसके तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा की थी.