अहमदाबाद : पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर अनशन कर रहे हार्दिक पटेल की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अनशन के 14वें दिन शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के प्रवक्ता मनोज पनारा ने बताया कि सेहत बिगड़ने पर समर्थकों के अनुरोध पर हार्दिक सोला सिविल अस्पताल में भर्ती होने के लिए तैयार हो गय. उन्होंने बताया कि पार्टी ने गुजरात सरकार को अनशन कर रहे नेता से बातचीत करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और उसके समाप्त होने पर हार्दिक ने गुरुवार को पानी लेना भी बंद कर दिया है. पनारा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हार्दिक का अनशन जारी रहेगा. लेकिन, चूंकि 14 दिन के अनशन के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है तो हमने उनसे अस्पताल में भर्ती होने का अनुरोध किया.’
पार्टी के एक नेता धार्मिक मालवीय ने कहा कि हार्दिक की लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हार्दिक आईसीयू में हैं और चिकित्सकों का एक दल उनका उपचार कर रहा है. पाटीदार सुमदाय के एक अन्य वरिष्ठ नेता एवं खोदालधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल के हार्दिक से मुलाकात के बाद नेता को अस्पताल ले जाया गया. नरेश ने बताया, ‘हार्दिक ने पिछले 18 घंटे से पानी भी नहीं लिया है. मैंने उन्हें बताया कि सभी लोग उनके स्वास्थ्य को ले कर चिंतित हैं और उन्हें जितना जल्दी संभव हो अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने मुझे बताया कि वह अनशन समाप्त करने के अपने निर्णय से मुझे शीघ्र अवगत करायेंगे.’ मुलाकात के दौरान हार्दिक ने नरेश पटेल से गुजरात सरकार से मध्यस्थता करने और उनकी तीन मांगों पर चर्चा करने के लिए कहा.