मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि ईंधन के बढ़ते दामों से लोगों को राहत देने के विभिन्न प्रस्तावों पर प्रदेश सरकार काम कर रही है.फडणवीस ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाना कीमत कम करने का एक तरीका हो सकता है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईंधन के दामों को कम करने के विभिन्न प्रस्तावों पर हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ईंधन के दाम को नियंत्रण को सबसे बेहतर तरीका इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाये.
सीएम ने कहा कि यदि जीएसटी परिषद यह प्रस्ताव लाती है, तो महाराष्ट्र इसका समर्थन करेगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि पहले तीन सालों मेंएनडीए सरकार ने पेट्रोल के दामों को 13 दफा कम किया.