ओड़िशा के तीन जिलों में बाढ़, मुश्किल में साढ़े छह लाख लोग

भुवनेश्वर: ओड़िशा के भद्रक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में वैतरणी नदी में आयी बाढ़ से करीब साढ़े छह लाख लोग प्रभावित हुए हैं. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के मुताबिक, शनिवार तक बाढ़ से तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. कार्यालय ने बताया कि केंद्रपाड़ा जिले में कुल 4.02 लाख लोग प्रभावित हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 9:09 AM

भुवनेश्वर: ओड़िशा के भद्रक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में वैतरणी नदी में आयी बाढ़ से करीब साढ़े छह लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के मुताबिक, शनिवार तक बाढ़ से तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे.

कार्यालय ने बताया कि केंद्रपाड़ा जिले में कुल 4.02 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. 31 गांव अब भी जलमग्न हैं, जबकि जाजपुर जिले में बाढ़ से 1.71 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

भद्रक जिले में बाढ़ प्रभावितों की संख्या 83,000 से ज्यादा है. वैतरणी नदी रविवार को शाम छह बजे तक कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

जाजपुर जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ओड़िशा आपदा त्वरित कार्य बल (ओडीआरएएफ) की एक-एक टीम तैनात कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version