बोले सिसोदिया,पार्टी और केजरीवाल को खत्‍म करना चाहते हैं योगेन्‍द्र यादव

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व में मतभेद उभरकर सामने आये हैं और मनीष सिसोदिया ने योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाए हैं कि वह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं तथा पार्टी के अंदरुनी मामलों को सार्वजनिक कर रहे हैं. आखिर क्या हो गया है "आप" को? उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 6:53 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व में मतभेद उभरकर सामने आये हैं और मनीष सिसोदिया ने योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाए हैं कि वह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं तथा पार्टी के अंदरुनी मामलों को सार्वजनिक कर रहे हैं.

आखिर क्या हो गया है "आप" को?

उन्‍होंने योगेन्‍द्र यादव को पत्र लिख कर पूछा, आप क्या चाहते हैं? पार्टी ख़त्म करना चाहते हैं? नवीन के खिलाफ लड़ाई जीतना चाहते है या अरविंद को ख़त्म करना चाहते हैं? सिसोदिया ने पत्र में आगे लिखा, पिछले 15 दिन में आपके व्यवहार से मुझे काफी दुःख हुआ है. बाकी आप खुद समझदार हैं. दुःख इस बात का भी है कि आजकल आप मीटिंग में आने की जगह चिट्ठियां लिखने की राजनीति कर रहे हैं.

यादव के ई…मेल के जवाब में लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा, आपका मुख्य आरोप है कि अरविंद पीएसी :राजनीतिक मामलों की समिति: के सुझावों को नहीं सुनते. मैं आपके ई…मेल को पढ़कर आश्चर्यचकित हूं क्योंकि जब तक अरविंद आपसे सहमत थे तब तक वह लोकतांत्रिक थे. सिसोदिया हाल में नवीन जयहिंद और यादव के बीच गतिरोध का जिक्र कर रहे थे जिसके बाद जयहिंद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और बाद में पीएसी की सदस्यता छोड़ दी थी.

यादव और जयहिंद क्रमश: गुडगांव और रोहतक लोकसभा सीटों से चुनाव लडे थे और हार गए थे. यादव जहां हरियाणा के प्रभारी थे वहीं जयहिंद पार्टी के राज्य संयोजक थे. सिसोदिया और यादव अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version