दिल्ली में बेघर हुए लालू
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेघर होनेवाले हैं. दिल्ली में उन्हें आवंटित बंगला सरकार ने वापस ले लिया है. अभी लालू 25 तुगलक रोड बंगला में रहते हैं. वे इसे अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन लोस चुनावों में मिली शिकस्त व राज्यसभा के लिए जदयू से टकराव ने उनकी उम्मीदों पर […]
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेघर होनेवाले हैं. दिल्ली में उन्हें आवंटित बंगला सरकार ने वापस ले लिया है. अभी लालू 25 तुगलक रोड बंगला में रहते हैं. वे इसे अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन लोस चुनावों में मिली शिकस्त व राज्यसभा के लिए जदयू से टकराव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजना चाहते हैं, लेकिन नीतीश ने विस उपचुनावों को देखते हुए राबड़ी का समर्थन देने से मना कर दिया. राबड़ी राज्यसभा के लिए चुन ली जातीं, तो रेल मंत्री के रूप में लालू को वर्ष 2004 में आवंटित यह बंगला उनके पास रह जाता. खबर है कि मुंगेर सांसद जयप्रकाश नारायण का बंगला लालू के लिए लेने की संभावना तलाशी जा रही है.
प्लान काम करता है, तो जयप्रकाश तुगलक रोड स्थित बंगले में आ जायेंगे और लालू मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के बंगले में. पप्पू सुपौल से सांसद अपनी पत्नी रंजीता रंजन के साथ शिफ्ट हो जायेंगे. चारा घोटाले में सजा पाने के बाद आठ माह पहले लोकसभा सदस्य की पात्रता गंवाने के बाद लालू को बाजार भाव से 1,06,603 रुपये इस बंगले का किराया चुकाना पड़ रहा है.