20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश ने पेट्रोल-डीजल पर कर दो रुपये घटाया

अमरावती : ईंधन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बीच आंध्र प्रदेश ने सोमवार को पेट्रोल तथा डीजल पर कर में दो रुपये कटौती की घोषणा की. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विधानसभा में कर कटौती की घोषणा की. नायडू ने कहा, केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों पर भारी बोझ डाल […]

अमरावती : ईंधन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बीच आंध्र प्रदेश ने सोमवार को पेट्रोल तथा डीजल पर कर में दो रुपये कटौती की घोषणा की. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विधानसभा में कर कटौती की घोषणा की.

नायडू ने कहा, केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों पर भारी बोझ डाल रही है. पेट्रोल व डीजल को ऐसे समय महंगा किया जा रहा है, जबकि सरकार की विभिन्न अन्य शुल्कों तथा लाभांश से आमदनी बढ़ रही है. राज्य सरकार फिलहाल पेट्रोल व डीजल पर 31 प्रतिशत मूल्य वर्धित कर के अलावा चार प्रतिशत का अतिरिक्त कर लगा रही है. इस अतिरिक्त चार रुपये के कर में दो रुपये की कटौती की गयी है. इससे राज्य में मंगलवार को पेट्रोल का दाम घटकर 84.71 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का 77.98 रुपये प्रति लीटर पर आ जायेगा. मुख्यमंत्री ने इससे पहले विधानसभा में कहा था कि राज्य सरकार फिलहाल पेट्रोल और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर का मूल्य वर्धित कर (वैट) लगा रही है, बाद में वाणिज्यिक कर विभाग ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने घाटेवाले बजट के बावजूद कर का बोझ कम करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इससे राज्य के खजाने पर 1,120 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. विपक्ष के भारत बंद से एक दिन पहले राजस्थान ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की घोषणा की है. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र ने पिछले साढ़े चार साल में विभिन्न शुल्कों और लाभांश के जरिये 23 लाख करोड़ रुपये जुटाये हैं. लेकिन, इसके बावजूद सरकार पेट्रोल और डीजल कीमतों को काबू में रखने के लिए कदम उठाने में विफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें