लाइव शो के दौरान मशहूर लेखिका रीता जितेंद्र का निधन
श्रीनगर : मशहूर लेखिका रीता जितेंद्र का दूरदर्शन के एक लाइव शो के दौरान निधन हो गया. लाइव शो में वह अपनी जीवन-यात्रा का जिक्र कर रही थीं और इसी दौरान बेहोश हो गयीं. उनके निधन से उनके मित्र और प्रशंसक शोकाकुल हो गये. सोमवार की सुबह दूरदर्शन के ‘कश्मीर चैनल’ पर प्रतिष्ठित शिक्षाविद रीता […]
श्रीनगर : मशहूर लेखिका रीता जितेंद्र का दूरदर्शन के एक लाइव शो के दौरान निधन हो गया. लाइव शो में वह अपनी जीवन-यात्रा का जिक्र कर रही थीं और इसी दौरान बेहोश हो गयीं. उनके निधन से उनके मित्र और प्रशंसक शोकाकुल हो गये. सोमवार की सुबह दूरदर्शन के ‘कश्मीर चैनल’ पर प्रतिष्ठित शिक्षाविद रीता जितेंद्र का साक्षात्कार किया जा रहा था. उसी दौरान यह घटना हुई.
प्रसिद्ध कलाकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता रीता जितेंद्र जम्मू में रहती थीं और वह ‘गुड मॉर्निंग कश्मीर’ शो में अतिथि थीं. एक लेखक के रूप में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी आवाज अचानक अवरूद्ध हो गयी और वह कुर्सी में ही ढह गयीं. उनकी सांसें तेज हो गयीं और शो के मेजबान स्तब्ध रहे गये. उन्हें एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.