अब AMU के छात्रावास में भी ड्रेस कोड, हवाई जप्पल, बरमूडा नहीं काली शेरवानी पहनें

अलीगढ़ : स्कूल और कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर कई बार विवाद होता रहा है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( एएमयू) में इस बार विवाद छात्रावास में एक लड़के के बरमूडा और शार्ट कुर्ता की वजह से बवाल मचा है. लड़के के ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए छात्रावस के अधीक्षक ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 11:21 AM

अलीगढ़ : स्कूल और कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर कई बार विवाद होता रहा है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( एएमयू) में इस बार विवाद छात्रावास में एक लड़के के बरमूडा और शार्ट कुर्ता की वजह से बवाल मचा है. लड़के के ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए छात्रावस के अधीक्षक ने यह आदेश दिया कि कोई भी लड़का छात्रावस से बाहर निकलते वक्त हवाई चप्पल, शार्ट कुर्ता पायजामा या बरमूडा नहीं पहनेगा. अगर कोई छात्र यहां से बाहर निकलता है तो उसे शर्ट पैंट, काली शेरवानी और जूते पहनने होंगे.

छात्रावास के इस अधीक्षक के बाद कई छात्र संगठन जोरदार विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हम छात्रावास में क्या पहनेंगे इसका फैसला कोई कैसे कर सकता है. हम क्लास में नहीं है अपने कमरे में हैं और हमें कहीं जाना है तो हमारा ड्रेस छात्रावास अधीक्षक तय नहीं कर सकते. विवाद बढ़ता देख विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, छात्रावास ने आदेश नहीं दिया सिर्फ एक गाइडलाइन जारी की गई है.
यह पूरी तरह से छात्रों की इच्छा पर निर्भर करता है. दूसरी तरफ छात्रों का दावा है कि वार्डन के हस्ताक्षर के साथ जारी आदेश में इसे अनिवार्य बताया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरह से जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, छात्रावास वॉर्डन द्वारा बनी गाइडलाइन विश्वविद्यालय की परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखकर जारी की गई है.

Next Article

Exit mobile version