नयी दिल्ली : गूगल ने सरकार को भरोसा दिया है कि वह जल्द ही फाइनेंशियल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भारत में सर्वर स्थापित करेगा. आरबीआई के आदेश पर गूगल ने यह फैसला लिया है हालांकि इसमें एक से दो महीने का वक्त लगेगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात के बाद यह भरोसा दिया था.
Advertisement
गूगल पेमेंट डाटा स्टोर करने के लिए भारत में सर्वर लगाने को तैयार
नयी दिल्ली : गूगल ने सरकार को भरोसा दिया है कि वह जल्द ही फाइनेंशियल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भारत में सर्वर स्थापित करेगा. आरबीआई के आदेश पर गूगल ने यह फैसला लिया है हालांकि इसमें एक से दो महीने का वक्त लगेगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद […]
आरबीआई ने पेमेंट सेवाओं के लिए 15 अक्टूबर तक सर्वर लगाने की बात कही है. अब आरबीआई ने पेमेंट सर्विसेज को यह आदेश दिया है कि गूगल के सर्वर लगाने के बाद पेमेंट सुविधा देने वाली सारी कंपनी अक्टूबर के मध्य तक भारत में डेटा स्टोरेज के उपाय कर लें. पेमेंट से जुड़े जो भी डेटा हैं उन्हें इंडिया में ही किसी सर्वर पर स्टोर किया जाए. गूगल अभी तक ये सभी डाटा इंडिया से बाहर स्टोर करता रहा है.
गूगल ने पेमेंट सर्विस तेज पिछवले साल सितंबर में लांच किया था. लांच के बाद 22 मिलियन लोगों ने इसका इस्तेमाल किया और कंपनी ने इसी साल अगस्त में इसे गूगल पे नाम दिया. अप्रैल 6 को आरबीआई ने सुरक्षा के मद्देनजर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, पेमेंट सुविधा देने वाली सारी कंपनियों को डाटा स्टोर के लिए भारत में ही सर्वर का इस्तेमाल करना होगा. यहां की जानकारी दूसरे जगहों में नहीं जायेगी. आरबीई ने 15 अक्टूबर तक इसके लिए वक्त दिया और इस तारीख तक कंपनियों से जानकारी मांगी. आघिकारिक सूत्रों की मानें तो गूगल ने तय तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की थी. इसके लिए उन्होंने एक से दो महीने का वक्त मांगा है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement