साढ़े तीन साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न की जांच करेगी क्राइम ब्रांच
नयी दिल्ली : दिल्ली के एक स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न की पिछले सप्ताह की घटना की जांच पुलिस की अपराध शाखा करेगी. कथित घटना पिछले सप्ताह मंगलवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई थी और जिला पुलिस ने पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के एक स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न की पिछले सप्ताह की घटना की जांच पुलिस की अपराध शाखा करेगी. कथित घटना पिछले सप्ताह मंगलवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई थी और जिला पुलिस ने पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया था.
लड़की के माता पिता ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन करके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि यह ‘संवेदनशील मामला’ है. पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) असलम खान ने कहा था, ‘हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं. हम स्कूल अधिकारी या किसी परिजन या पड़ोसी की भूमिका से इनकार नहीं कर रहे हैं.’ पुलिस ने दावा किया था कि लड़की को अनुचित तरीके से ‘छुआ गया था.’