प्रधानमंत्री 31 अक्तूबर को करेंगे ”स्टैच्यू आॅफ यूनिटी” का लोकार्पण

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बताया कि वे 31 अक्तूबर को गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ का लोकार्पण करेंगे. आशा कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से जब प्रधानमंत्री गुजरात की कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 4:57 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बताया कि वे 31 अक्तूबर को गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ का लोकार्पण करेंगे. आशा कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से जब प्रधानमंत्री गुजरात की कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने यह बात कही.

प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के ‘लौह पुरुष’ होने का उल्लेख करते हुए बच्चों से कहा कि वे उनकी तरह मजबूत बनें. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने वर्ष 2013 में घोषणा की थी कि सरदार पटेल की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिमा राज्य में स्थापित की जायेगी. इस प्रतिमा की आधारशिला 31 अक्तूबर 2013 को पटेल की 138 वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी गयी थी. इस प्रतिमा के निर्माण के लिए भाजपा ने पूरे देश में लोहा इकट्ठा करने का अभियान भी चलाया था.

यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बतायी जा रही है. इस विशालकाय प्रतिमा का निर्माण साधु बेट पर हो रहा है, यह स्थान केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से 3.32 किलोमीटर दूर है.

Next Article

Exit mobile version