हमारे पड़ोसी हरकत में हैं, हमें भी तैयार रहने की जरूरत : बी एस धनोआ
नयी दिल्ली : वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने आज कहा कि किसी भी देश को उस तरह के गंभीर खतरे का सामना नहीं करना पड़ रहा जैसा भारत कर रहा है. हमारे पड़ोसी निष्क्रिय नहीं बैठे हैं. चीन अपनी वायुसेना का आधुनिकीकरण कर रहा है. हमारे प्रतिद्वंद्वियों का इरादा रातोंरात बदल सकता है. ऐसे […]
नयी दिल्ली : वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने आज कहा कि किसी भी देश को उस तरह के गंभीर खतरे का सामना नहीं करना पड़ रहा जैसा भारत कर रहा है. हमारे पड़ोसी निष्क्रिय नहीं बैठे हैं. चीन अपनी वायुसेना का आधुनिकीकरण कर रहा है.
#WATCH What we do not have are the numbers, against a sanctioned strength of 42 squadrons, we are down to 31. Even when we do have 42 squadrons, we will be below the combined numbers of two of our regional adversaries:Air Force Chief Birender Singh Dhanoa in Delhi pic.twitter.com/DKa6sQHDva
— ANI (@ANI) September 12, 2018
हमारे प्रतिद्वंद्वियों का इरादा रातोंरात बदल सकता है. ऐसे में हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के स्तर का बल तैयार करने की जरूरत है . धनोआ ने कहा, सरकार भारतीय वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए राफेल विमान और एस-400 मिसाइल खरीद रही है.