नयी दिल्ली: देश के महान तैराक मिहिर सेन की उपलब्धियों से जुड़ा है 12 सितंबर का दिन. मिहिर सेन को लंबी दूरी का बेहतरीन तैराक माना जाता है. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने से लंबी दूरी की तैराकी के अपने अभियान की शुरुआत करने वाले मिहिर सेन ने अपनी हिम्मत और दृढ़ निश्चय से महासागरों को पार करने में सफलता हासिल की. 12 सितंबर, 1966 को उन्होंने डारडेनेल्स जलडमरू मध्य को तैरकर पार किया. डारडेनेल्स को पार करने वाले वह विश्व के प्रथम व्यक्ति बने.
पांच महाद्वीपों के सातों समुद्रों को तैरकर पार करने वाले मिहिर सेन विश्व के प्रथम व्यक्ति रहे. 16 नवंबर, 1930 को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जन्मे मिहिर सेन की साहसिक और बेजोड़ उपलब्धियों के कारण भारत सरकार की ओर से 1959 में उन्हें ‘पद्मश्री’ प्रदान किया गया. 1967 में उन्हें ‘पद्मभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
देश दुनिया के इतिहास में 12 सितंबर की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :
1873 : पहले टाइपराइटर की बिक्री शुरू.
1928 : फ्लोरिडा में भीषण तूफान से 6000 लोगों की मौत.
1944 : अमेरिकी सेना ने पहली बार जर्मनी में प्रवेश किया.
1959 : तत्कालीन सोवियत संघ का रॉकेट ‘लूना 2’ चांद पर पहुंचा.
1966 : भारतीय तैराक मिहिर सेन ने डारडेनेल्स जलडमरूमध्य को तैरकर पार किया.
1968 : अल्बानिया ने वारसा संधि से अलग होने का एलान किया.
1990 : पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के एकीकरण के लिए अमेरिका, इंगलैंड, फ्रांस, सोवियत संघ, पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1991 : अंतरिक्ष शटल एसटीएस 48 अंतरिक्ष में छोड़ा गया.
1997 : 43.5 करोड़ मील लंबी यात्रा के उपरांत ‘मार्स ग्लोबल सर्वेयर’ यान मंगल की कक्षा में पहुंचा.
2001 : अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ जंग का एलान किया.
2004 : उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया.
2006 : सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला.
2012 : एप्पल ने आइफोन 5 और आइओएस 6 लांच किया.