22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोली कांग्रेस- रुपये के साथ देश की साख गिर रही है, लेकिन पीएम मोदी हैं मौन

नयी दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट पर कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह इससे जुड़े सवालों पर ‘मौन’ हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सवाल पूछा, ‘‘रुपया- नया दिन, नयी गिरावट, वही सवाल- मोदी जी, […]

नयी दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट पर कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह इससे जुड़े सवालों पर ‘मौन’ हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सवाल पूछा, ‘‘रुपया- नया दिन, नयी गिरावट, वही सवाल- मोदी जी, रुपया एशिया की सबसे कमज़ोर करेंसी कयों बना? देश अपनी साख क्यों खो रहा है? वित्तीय घाटा क्यों बढ़ रहा है? विदेशी निवेशक भरोसा क्यों खो रहें हैं? गिरते रुपये से महंगाई और बढ़ेगी, इसका ज़िम्मेदर कौन है?’

उन्होंने दावा किया कि इन सवालों पर प्रधानमंत्री ‘‘मौन’ हैं. दरअसल, अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिर कर 72.91 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया। कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे गिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें