हैदराबाद में गणेश चतुर्थी के लिए 18,000 पुलिसकर्मी तैनात
हैदराबाद : हैदराबाद में गणेश चतुर्थी और दस दिन बाद मूर्ति विसर्जन के लिए 18,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार के मुताबिक, पुलिस को विभिन्न संगठनों और लोगों से शहर भर में गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के लिए करीब 12,500 अनुरोध मिले. कुमार ने कहा, ‘‘हमने गणेश […]
हैदराबाद : हैदराबाद में गणेश चतुर्थी और दस दिन बाद मूर्ति विसर्जन के लिए 18,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार के मुताबिक, पुलिस को विभिन्न संगठनों और लोगों से शहर भर में गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के लिए करीब 12,500 अनुरोध मिले. कुमार ने कहा, ‘‘हमने गणेश चतुर्थी के दौरान सुरक्षा निगरानी के लिए 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
हमारे अधिकारी सभी पंडाल में सुरक्षाकर्मी की तैनाती सुनिश्चित करेंगे. हम गणेश पंडाल आयोजकों से भी सहयोग चाहते हैं.” तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी