Loading election data...

जस्टिस रंजन गोगोई देश के 46वें CJI नियुक्त, 3 अक्तूबर को संभालेंगे पद

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेजस्टिस रंजन गोगोईको देश का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वह आगामी तीन अक्तूबर को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा से पदभार ग्रहण करेंगे. जस्टिस मिश्रा दो अक्तूबर को सेवानिवृत्त होंगे. यहां यह जानना गौरतलब है कि प्रक्रिया के तहत वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 8:32 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेजस्टिस रंजन गोगोईको देश का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वह आगामी तीन अक्तूबर को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा से पदभार ग्रहण करेंगे. जस्टिस मिश्रा दो अक्तूबर को सेवानिवृत्त होंगे.

यहां यह जानना गौरतलब है कि प्रक्रिया के तहत वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने अपने उत्तराधिकारी के लिए जस्टिस रंजन गोगोई का नाम सरकार को भेजा था. इस नाम पर केंद्र सरकार ने मुहर लगायी थी,जिसे अब राष्ट्रपतिकी अनुशंसा मिल गयी है.

जस्टिस गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 तक रहेगा. चीफ जस्टिस मिश्रा के बाद जस्टिस गोगोई सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर हैं.

परंपरानुसार, सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनाया जाता है. ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस गोगोई का नाम सबसे आगे था.

मालूम हो कि जस्टिस गोगोई उस वक्त चर्चा में आये थे, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ मिलकर 10 जनवरी को एक प्रेसकॉन्फ्रेंस की थी.

इसमें उन्होंने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठातेहुए कहा था कि वह मामलों के आवंटन में सुप्रीम कोर्ट के मास्‍टर ऑफ द रोस्‍टर होने के अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं आैर राजनैतिक रूप से संवेदनशील केस जूनियर जजों को आवंटित किये जा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने जा रहे जस्टिस रंजन गोगोई का जन्म 18 नवंबर 1954 को हुआ था़ उन्होंने 1978 में बतौर वकील अपना पंजीकरण कराया आैर गुवाहाटी हाई कोर्ट में वकालत करने लगे.

इसके बाद 28 फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज बने. 9 सितंबर 2010 को उनका ट्रांसफर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में हुआ. 12 फरवरी 2011 को उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश का पद संभाला. इसके बाद, 23 अप्रैल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए.

जस्टिस गोगोई के पिता केशब चंद्र गोगोई असम में कांग्रेस के बड़े नेता रह चुके हैं. वर्ष 1982 में दो महीने के लिए वह मुख्यमंत्री रहे. डिब्रूगढ़ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके केशब चंद्र का पांच अगस्त 1998 को निधन हुआ.

मूल रूप से असम के रहने वाले जस्टिस गोगोई, पूर्वोत्‍तर भारत से देश के पहले चीफ जस्टिस होंगे. वह इस समय एनसीआर (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) अपडेट करने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version