राजौरी में बस दुर्घटना में 29 तीर्थयात्री घायल
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बस दुर्घटना में 29 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं. पुलिस ने आज बताया कि बस तीर्थयात्रियों को जम्मू से रियासी जिले में शिव खोरी तीर्थस्थल ले जा रही थी लेकिन कल रात राजौरी जिले की कालाकोटे तहसील के त्रयथ इलाके में बस चालक ने वाहन पर से […]
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बस दुर्घटना में 29 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं. पुलिस ने आज बताया कि बस तीर्थयात्रियों को जम्मू से रियासी जिले में शिव खोरी तीर्थस्थल ले जा रही थी लेकिन कल रात राजौरी जिले की कालाकोटे तहसील के त्रयथ इलाके में बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस फिसलकर पलट गई. उन्होंने बताया कि 29 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.