इंदौर(मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित अशर-ए-मुबारका में शामिल होने के लिए सैफे मस्जिद पहुंचे. वे आज सुबह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. कार्यक्रम मेंअपने संबोधन मेंनरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने मुझे यहां बुलाकर मुझे सम्मानित किया है, मैं आपका शुक्रगुजार हूं. इमाम हुसैन ने अमन के लिए अपनी शहादत दी, उनकी शहादत आज के समय मेंबहुत प्रासंगिक है. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि हमें अपने अतीत पर गर्व है,वर्तमान पर विश्वास है और उज्जवल भविष्य का आत्मविश्वास है. मोदी ने कहा कि बोहरा समाज हमेशा देशकी तरक्की के लिएसमर्पित है. वे हमेशा देश के विकास में समर्पित रहे हैं.
#WATCH PM Narendra Modi at Saifee Mosque in Indore https://t.co/b0PK8KD2Hs
— ANI (@ANI) September 14, 2018
मोदी ने कहा कि बोहरा समुदाय के लोगोंसे मुझे व्यक्तिगत तौर पर अपनापन मिला है और मेरे घर के दरवाजे उनके लिएहमेशा खुले हैं. मेरा जन्मदिन अभी नहीं आया है लेकिन उससे पहले ही आपने मुझे जो शुभकामनाएं देशकी तरक्की के लिए दिया उसके लिएआपका एहसानमंद हूं. जब मैं गुजरात में था तब भी मुझे आपका अपनापन मिला और वही अपनापन मुझे यहांखींचकर लाया है. मोदी ने कहा हम पूरे विश्व को एक परिवार मानने वाले, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा का मानने वाले लोग हैं. हमारे समाज की, हमारी विरासत की, यही शक्ति है जो हमें दुनिया के दूसरे देशों से अलग करती है.
आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत देश के करीब-करीब 50 करोड़ गरीब भाई-बहनों के लिए संजीवनी बनकर आयी है. एक साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने वाली इस योजना का अभी ट्रायल चल रहा है.
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम समुदाय के दूसरे बड़े कार्यक्रम में शामिल हैं , इससे पहले वे 2016 में इस्लामिक समुदाय के कॉन्फ्रेंस में गये थे. भारत में दाऊदी बोहरा समुदाय के 95 प्रतिशत लोग शिक्षित हैं और 85 प्रतिशत कारोबारी हैं. मध्यप्रदेश में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगोंकी संख्या 2.5 लाख है और वे कई जगह पर चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दाऊदी बोहरा समुदाय हमेशा से नरेंद्र मोदी का समर्थक रहा है.