26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी, नौ सचिवों की नियुक्तियां कीं

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास की अध्यक्षता में तेलंगाना के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और नौ राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति की जो विभिन्न राज्यों में सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास की अध्यक्षता में तेलंगाना के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और नौ राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति की जो विभिन्न राज्यों में सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी, सचिवों की नियुक्ति और कुछ अन्य नियुक्तियों को मंजूरी प्रदान की.

तेलंगाना के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में ज्योतिमणि सन्नामलाई और शर्मिष्ठा मुख़र्जी भी बतौर सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु के लिए सचिवों की नियुक्ति की गयी है. पूर्व सांसद नाना पटोले को किसान खेत मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

राजस्थान, केरल, गोवा और छत्तीसगढ़ की प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अनुसंधान विभाग के अध्यक्षों की भी नियुक्तियां की गईं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें