दिल्ली पुलिस को इस वायरल VIDEO पर मिला नोटिस
नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस के एक कर्मी के बेटे द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई किये जाने की घटना के वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. घटना से संबंधित वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवती […]
नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस के एक कर्मी के बेटे द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई किये जाने की घटना के वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. घटना से संबंधित वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवती को बेरहमी से पीटते दिख रहे दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार तोमर के बेटे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर दो अलग-अलग मामलों में बलात्कार और आपराधिक भयादोहन का आरोप लगाया गया है.
डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि ऐसा देखा गया है कि प्राथमिकी में कुछ धाराओं को शामिल नहीं किया गया है.
बयान में कहा गया, ‘आगे, ऐसी खबर आयी है कि पीड़िता और उनके परिजन को मामला वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है. इस संबंध में डीसीडब्ल्यू ने तिलक नगर के एसएचओ को नोटिस जारी किया और इस घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट और मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति देने को कहा है.’