5 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भड़की हिंसा, प्रदर्शन में एक नागरिक की मौत, 10 घायल
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गये. इनमें से एक आतंकवादी पिछले साल बैंक में नकदी भरने वाली एक वैन पर हमले में शामिल था जिसमें पांच पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. एक पुलिस […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गये. इनमें से एक आतंकवादी पिछले साल बैंक में नकदी भरने वाली एक वैन पर हमले में शामिल था जिसमें पांच पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के निकट प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया. इसके बाद झड़प में एक नागरिक की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के काजीगुंड के चौगाम इलाके में तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी. प्रवक्ता ने कहा, सबसे पहले नागरिकों को मुठभेड़ स्थल से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये.
प्रवक्ता ने कहा, यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का समूह था. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के अदिजान निवासी गुलजार अहमद पद्दार उर्फ सैफ, फैजल अहमद राठेर उर्फ दाऊद (याम्राच, कुलगाम), जाहिद अहमद मीर उर्फ हाशिम (ओकेय, कुलगाम), मसरूर मौलवी उर्फ अबू दरदा (फतेहपुरा अनंतनाग) और जहूर अहमद लोन उर्फ रहमान भाई (कुलगाम) के रूप में हुई है.
प्रवक्ता ने बताया कि पद्दार हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर अल्ताफ काचरू का करीबी सहयोगी था. काचरू पिछले महीने अनंतनाग में एक मुठभेड़ में मारा गया था. प्रवक्ता ने कहा, पद्दार दो बैंक कर्मचारियों के साथ पिछले साल एक मई को पांच पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकवादी हमलों में शामिल था.
उन्होंने बताया कि पद्दार कुलगाम के क्रेवान चिद्देर में एक विशेष पुलिस अधिकारी की हत्या में भी शामिल था. प्रवक्ता ने कहा, इसके अलावा वह दम्हाल में पुलिस गार्डों को लूटने और कुलगाम में हथियार छीनने के मामलों तथा इलाके में कई अन्य बैंक लूट के मामलों में शामिल था.
उन्होंने बताया कि मीर पिछले महीने ईद पर जैनापुरा के पुलिसकर्मी फयाज अहमद की हत्या में वांछित था। राठेर पिछले साल शोपियां में पुलिसकर्मी गौहर अहमद की हत्या में संलिप्त था। प्रवक्ता ने कहा, लोन और मौलवी इलाके में युवाओं की भर्ती करने के अलावा कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था.
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारुद भी जब्त किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच, मुठभेड़ स्थल के समीप झड़पें शुरू हो गई जिससे एक नागरिक की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, पैलेट बंदूक का इस्तेमाल किया और हवा में गोलियां चलायी.
कानून एवं व्यवस्था की दिक्कतों की आशंका के कारण बारामूला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाएं तथा अनंतनाग और कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है.