आज रात 10:07 बजे रवाना होगा पीएसएलवी-सी 42, प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू
चेन्नई: यहां से करीब 110 किमी दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिये दो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह रात 10:07 बजे प्रक्षेपित किये जायेंगे. इसके लिए 33 घंटे की उल्टी गिनती शनिवारको 1:08 बजे शुरू हो गयी. इसरो का भरोसेमंद पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी 42 (पीएसएलवी) उपग्रहों नोवासर और एस 1-4 को लेकर जायेगा. […]
चेन्नई: यहां से करीब 110 किमी दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिये दो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह रात 10:07 बजे प्रक्षेपित किये जायेंगे. इसके लिए 33 घंटे की उल्टी गिनती शनिवारको 1:08 बजे शुरू हो गयी.
इसरो का भरोसेमंद पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी 42 (पीएसएलवी) उपग्रहों नोवासर और एस 1-4 को लेकर जायेगा. यह रविवार की रात 10:07 बजे रवाना होगा.
इन उपग्रहों का वजन 800 किलो है. ये विदेशी उपग्रह वनों की मैपिंग और बाढ़ और आपदा निगरानी और अन्य कार्यों के लिए हैं.
इन्हें 583 किमी की ऊंचाई पर सूर्य की तुल्यकालिक कक्षा में छोड़ा जायेगा. इन्हें सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ब्रिटेन ने विकसित किया है. यह पीएसएलवी की 44वीं उड़ान होगी.