Loading election data...

मप्र : शेल्टर होम में मूक बधिर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न, तीन की मौत, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल : मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर मूक बधिर बच्चों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बच्चों ने अपने हॉस्टल के संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपी की उम्र 70 साल बतायी जा रही है. इतना ही नहीं बच्चों और उनकी इंटरप्रेटर ने संचालक पर तीन बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 11:03 AM

भोपाल : मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर मूक बधिर बच्चों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बच्चों ने अपने हॉस्टल के संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपी की उम्र 70 साल बतायी जा रही है.

इतना ही नहीं बच्चों और उनकी इंटरप्रेटर ने संचालक पर तीन बच्चों की हत्या का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कुल चार हॉस्टल का संचालन करता है.

इससे पहले पिछले महीने भी भोपाल में एक हॉस्टल के निदेशक पर 20 साल की मूक-बधिर जनजातीय समुदाय की लड़की का रेप करने का आरोप लगा था. इस मामले में हॉस्टल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी के हॉस्टल में वर्ष 2003 से अनाथ बच्चे रह रहे हैं. फिलहाल हॉस्टल में कुल 100 बच्चे मौजूद हैं, जिसमें 42 लड़के और 58 लड़कियां हैं. हॉस्टल को पिछले 15 सालों से सरकारी मदद मिल रही थी.

आरोपी हॉस्टल संचालक सेना के रिटायर्ड है. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में कुल चार टीचर हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों से कोई वार्डन नहीं है.

दूसरी तरफ, इस मामले में सोशल जस्टिस विभाग के निदेशक कृष्ण मोहन तिवारी का कहना है कि कुछ मूक-बधिर बच्चे अपने इंटरप्रेटर के साथ हमारे ऑफिस आये थे. उन्होंने हॉस्टल संचालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और पत्र सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version