11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं कम हो रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 12 सौ से ज्यादा संक्रमितों की गई जान

Corona Virus Latest Updates, Death from Covid-19: भारत में कोरोना वायरस के नये संक्रमितों की संख्या में भले ही थोड़ी कमी आई हो, लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े में कोई कमी नहीं आई है. हर दिन जिस तरह से 40 हजार से पार नये केस आ रहे हैं उससे साफ कि देश में कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है.

  • देश में कोरोना से हुई मौतों में इजाफा

  • 24 घंटों में 1,206 लोगों की हुई मौत

  • बीते 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा केस

Corona Virus Latest Updates, Death from Covid-19: भारत में कोरोना वायरस के नये संक्रमितों की संख्या में भले ही थोड़ी कमी आई हो, लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े में कोई कमी नहीं आई है. हर दिन जिस तरह से 40 हजार से पार नये केस आ रहे हैं उससे साफ कि देश में कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,07,95,716 हो गई है. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटों में 1,206 मौतों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश में कोविड-19 के नये संक्रमितों की संख्या में गिरावट आयी है. बीते एक महीने से हर दिन कोरोना के केस एक लाख से कम हो रहे हैं. वहीं, देश में तेजी से वैक्सीनेशन का काम भी किया जा रहा है. कोरोना से बीते एक दिन में 45,254 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. अब तक देश में 2,99,33,538 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,55,033 है.

  • 10 जुलाई को देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति:

  • कोरोना के कुल मामले 3,07,95,716

  • अबतक ठीक हुए लोगों की संख्या : 2,99,33,538

  • कोरोना के एक्टिव मामले: 4,55,033

  • डेथ टोल : 4,07,145

  • देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है

  • रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा

  • एक्टिव केस 2 फीसदी से कम

Also Read: अब कांग्रेस में होंगे एक से अधिक उपाध्यक्ष!, राहुल की ना के बाद पार्टी उठा सकती है ये कदम

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीन अभियान: भारत में बीते दिन यानी 09 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 19,55,225 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही कल तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 9 जुलाई तक देशभर में 37 करोड़ 21 लाख कोरोना वैक्सीन केी खुराक दी गई है.

Also Read: LIVE: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, आज ही आ जाएंगे नतीजे, जानिए पूरा अपडेट

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें