यहां दूल्हे को शादी के गिफ्ट में मिला पेट्रोल, लगने लगे ठहाके
नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतों के बाद यहां पेट्रोल 82.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है. 16 सितंबर की बात करें तो […]
नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतों के बाद यहां पेट्रोल 82.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है. 16 सितंबर की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 81.91 पैसे रु/ली और डीजल 73.72 रु/ली था.
कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर जबकि 78.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. 16 सितंबर को मुंबई में पेट्रोल 89.29 रु/ली और डीजल की कीमत 78.26 रु/ली ग्राहकों को मिल रहा था. आज यहां पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 07 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. यहां आश्चर्य की बात यह है कि महाराष्ट्र के 12 शहरों में पेट्रोल 90 रुपये के पार पहुंच गये हैं.
इस महंगाई का असर तमिलनाडु के कुड्डलूर में रविवार को देखने को मिला. यहां दूल्हे को उसके दोस्तों ने विवाह समारोह में पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया. तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार यहां विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गये. चारों तरफ ठहाकों के बीच दूल्हे ने इस उपहार को स्वीकार किया. चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया. तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 85.15 रुपये प्रति लीटर हैं. दूल्हे के दोस्तों ने कहा कि इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है.