शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार देर रात एक ट्रक के खाई में गिरने से 18 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना भारमौर और हुडसर के बीच सथाली में हुई. घायलों में पांच की हालत गंभीर है.
चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुनगुरू ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों में 12 महिलाएं भी शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि चालक सहित सभी घायलों को भारमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को एक अन्य अस्पताल में भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए ज्यादातर लोग आसपास के इलाके के रहने वाले हैं.