बोले वीके सिंह- उचित माहौल के बाद ही पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावना पर सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अनुकूल वातावरण होने पर ही बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. पाकिस्तान से बातचीत तभी संभव है, जब उसके लिए उचित माहौल बनाया जाएगा. पाकिस्तान में सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 11:57 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावना पर सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अनुकूल वातावरण होने पर ही बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. पाकिस्तान से बातचीत तभी संभव है, जब उसके लिए उचित माहौल बनाया जाएगा.

पाकिस्तान में सरकार बदल जाने के बावजूद भारत में घुसपैठ जारी रहने के सवाल को जवाब देते हुए वीके सिंह ने कहा कि क्या आपने ऐसे शख्स से बदलाव की उम्मीद की थी, जिसे सेना ने ही बिठाया है ? वर्तमान में पाकिस्तानी सेना ही सभी फैसले कर रही है.

वीके सिंह ने आगे कहा कि हमें आगे देखने की जरूरत है कि पाकिस्तान में क्या बदलाव आते हैं. नये पीएम सेना के कंट्रोल में हैं या नहीं…

Next Article

Exit mobile version