लू के थपेड़ों में उत्तर भारत,दिल्ली का पारा 46 के पार
नयी दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 45 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ने के साथ ही पूरे उत्तर भारत में लू के थपेड़े चलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पारा और चढ़ […]
नयी दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 45 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ने के साथ ही पूरे उत्तर भारत में लू के थपेड़े चलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पारा और चढ़ सकता है. बिहार, झारखंड,यूपी और पश्चिम बंगाल में भी लोगों को लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से कोई राहत नहीं मिली.
शहर____तापमान
जयपुर______45.9
चुरू_____48.6
हिसार______46.5
अमृतसर_____45.6
चंडीगढ______44.4
गर्मी से दिल्ली को राहत नहीं
दिल्लीवालों को गर्म हवाओं के थपेडों से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस उपर रहा और 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सुबह 8.30 बजे नमी 20 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज आसमान साफ रहेगा और बारिश होने अथवा तूफान आने की कोई संभावना नहीं है.राष्ट्रीय राजधानी में कल तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था जो इस मौसम का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. कल का न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था जो सामान्य के निशान से एक डिग्री ज्यादा था.