17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में रोडवेज कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर

जयपुर : राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, रोडवेज मे नई भर्तियों सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए. रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के कारण राजस्थान रोडवेज की लगभग 4,500 बसों का सोमवार को परिचालन नहीं हो रहा. राजस्थान रोडवेज वर्कस यूनियन […]

जयपुर : राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, रोडवेज मे नई भर्तियों सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए. रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के कारण राजस्थान रोडवेज की लगभग 4,500 बसों का सोमवार को परिचालन नहीं हो रहा. राजस्थान रोडवेज वर्कस यूनियन के महासचिव किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि रोडवेज के पास लगभग 1000 अनुबंधित बसों सहित कुल 4,716 बसें है.

हड़ताल के कारण लगभग सभी बसें खड़ी हैं. फिलहाल हड़ताल एक दिन के लिए है, जो बढ़ाई भी जा सकती है. उन्होंने बताया कि कल विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक यातायात मंत्री युनूस खान के साथ हुई थी. लेकिन बैठक असफल रही थी. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, रोडवेज में नई भर्तियां और रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल करना है. राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रतिदिन लगभग दस लाख लोग यात्रा करते है. हड़ताल के कारण यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें