बार में जूनियर डॉक्टरों की तोड़फोड़, घटना के कारणों का जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देगी कमेटी

आगरा : आगरा में दिल्ली गेट स्थित एक बार में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के कई जूनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद घटना के कारणों की जांच के लिए बनाई जा रही एक उच्चस्तरीय कमेटी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. इस बीच, कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 4:52 PM

आगरा : आगरा में दिल्ली गेट स्थित एक बार में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के कई जूनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद घटना के कारणों की जांच के लिए बनाई जा रही एक उच्चस्तरीय कमेटी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. इस बीच, कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच चल रही समझौता वार्ता के तहत जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. अपने सहकर्मियों की गिरफ्तारी के विरोध में वे हड़ताल पर चले गए थे .

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जी के अनेजा ने बताया कि जिन जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें अपनी जमानत करानी होगी. वहीं, जो अन्य नामजद हैं उनके लिए समझौते की कोशिश जारी है. वहीं, घटना के कारणों की जांच के लिए दो सदस्यीय एक कमेटी बनाई जा रही है जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी.
उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि इस तरह की घटना दोबारा हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों द्वारा शनिवार रात दिल्ली गेट स्थित अशोका बार में उत्पात मचाने के बाद पुलिस ने 25 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें से 15 डॉक्टरों को जेल भेज दिया गया. अपने सहकर्मियों की गिरफ्तारी के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने एसएन अस्पताल में आपात सेवायें ठप कर दी थीं, जिससे एक बच्ची की मौत हो गयी. सोमवार को भी कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच समझौते की कोशिश जारी रही. इस बीच, जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

Next Article

Exit mobile version