पॉलिसी बाजार ने डॉकप्राइम में लगाये पांच करोड़ डॉलर
नयी दिल्ली : पॉलिसीबाजार समूह की चिकित्सा क्षेत्र में कारोबार करने वीली इकाई डॉकप्राइम डॉट कॉम ने सोमवार को कहा कि उसे अपनी मूल कंपनी से पांच करोड़ डॉलर यानी करीब 362 करोड़ रुपये का शुरुआती वित्तपोषण मिला है. डॉकप्राइम पर डॉक्टरों तथा रोग-जांच प्रयोगशालाओं में मिलने का समय लिया जा सकता है. इसकी सेवाएं […]
नयी दिल्ली : पॉलिसीबाजार समूह की चिकित्सा क्षेत्र में कारोबार करने वीली इकाई डॉकप्राइम डॉट कॉम ने सोमवार को कहा कि उसे अपनी मूल कंपनी से पांच करोड़ डॉलर यानी करीब 362 करोड़ रुपये का शुरुआती वित्तपोषण मिला है. डॉकप्राइम पर डॉक्टरों तथा रोग-जांच प्रयोगशालाओं में मिलने का समय लिया जा सकता है. इसकी सेवाएं अभी दिल्ली-एनसीआर के लिए ही उपलब्ध हैं.
यह अभी 14 हजार डाक्टरों और 5000 के करीब रोग परीक्षण प्रयोगशालाओं से जुड़ी है. आगे इसकी मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे बड़े शहरों तक पहुंचाने की योजना है. पॉलिसीबाजार की शुरुआत में जापान के सॉफ्टबैंक तथा मौजूदा निवेशकों की अगुआई में 23.8 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण प्राप्त हुआ था.