जावड़ेकर एमपी से रास के लिए होंगे नामित

नयी दिल्ली:भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मध्यप्रदेश से राज्यसभा की रिक्त सीट के लिए नामित करने का शुक्रवार को निर्णय किया. फग्गन सिंह कुलस्ते के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण मध्यप्रदेश से राज्यसभा की यह सीट रिक्त हुई है. इस सीट के लिए 19 जून को चुनाव होना है. पार्टी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 7:04 AM

नयी दिल्ली:भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मध्यप्रदेश से राज्यसभा की रिक्त सीट के लिए नामित करने का शुक्रवार को निर्णय किया. फग्गन सिंह कुलस्ते के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण मध्यप्रदेश से राज्यसभा की यह सीट रिक्त हुई है. इस सीट के लिए 19 जून को चुनाव होना है. पार्टी ने अपने एक अन्य नेता प्रभाकर कोरे को कर्नाटक से राज्यसभा के लिए नामित करने का निर्णय किया है. नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और अंतिम तिथि नौ जून है. सहयोगी दल आरपीआइ के नेता रामदास अठावले को सीट देने के भाजपा की ओर से किये गये निर्णय के कारण जावड़ेकर अपने गृह राज्य महाराष्ट्र से इस बार पुन: नामित होने से वंचित रह गये थे.

सूचना एवं प्रसारण तथा पर्यावरण एवं वन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री बनाये जाने के चलते जावड़ेकर को छह महीने के भीतर लोकसभा या राज्यसभा में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी हो गया है. सूत्रों ने बताया कि एक अन्य केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण को भी आंध्रप्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाया जा सकता है. जनार्दन रेड्डी के निधन के कारण वहां से सीट रिक्त हुई है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी अधिसूचना जारी नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने निर्णय किया है कि एन चंद्रबाबू नायडु के आंध्रप्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाने के बाद चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर सीतारमण को नामांकन भरने को कहा जायेगा. भाजपा ने इसके अलावा केएस ईश्वरप्पा को कर्नाटक विधान परिषद के लिए नामित करने का भी निर्णय किया है.

Next Article

Exit mobile version