रेलवे का क्रॉसिंग गेट खोलने से मना करने पर अपराधियों ने गेटमैन के हाथ काटे
नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में स्थित एक रेलवे फाटक पर तैनात कुंदन पाठक पर अपराधियों ने हमला किया और उसे अपने दोनों हाथ गंवाने पड़ सकते हैं. दरअसल अपराधियों ने क्रॉसिंग गेट खोलने को कहा था लेकिन ट्रेन आने की वजह से पाठक ने ऐसा करने से मना कर दिया, इस […]
नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में स्थित एक रेलवे फाटक पर तैनात कुंदन पाठक पर अपराधियों ने हमला किया और उसे अपने दोनों हाथ गंवाने पड़ सकते हैं. दरअसल अपराधियों ने क्रॉसिंग गेट खोलने को कहा था लेकिन ट्रेन आने की वजह से पाठक ने ऐसा करने से मना कर दिया, इस पर गुस्साए बाइक सवार अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि पाठक पर रविवार की देर रात में हमला किया गया. उसे रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पाठक के पैर और गर्दन पर भी गंभीर चोटें आई हैं. अधिकारियों ने बताया कि पाठक नरेला और रथधाना के गेट संख्या 19 पर रविवार की रात में तैनात था. उसकी ड्यूटी के दौरान तीन बाइक सवार उसके पास आए और लेवल क्रॉसिंग गेट को खोलने की मांग करने लगे.
पाठक ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि 18101 मुरी एक्सप्रेस यहां से गुजरने वाली थी. पाठक को रोहिणी के सरोज अस्पताल में भेजा गया है. यहां उनकी सर्जरी की जा रही है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर अस्पताल में मौजूद हैं. रेलवे ने बताया, ” रेलवे उनके इलाज का सारा खर्चा वहन कर रहा है. ताकि वह हमारे बीच वापस आ सके.” इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.