श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के नेवा स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि घायल जवान का नाम मोईन खान है.
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. सेना सहित अन्य सुरक्षा बल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं.