18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर मामले को लेकर सिद्धू पहुंचे सुषमा स्वराज के पास, लगी फटकार

नयी दिल्ली : करतारपुर विवाद पर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि सोमवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर मामले को लेकर मेरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात हुई है. हमारे बीच करीब 15 मिनट मे बातचीत चली. उन्होंने आगे […]

नयी दिल्ली : करतारपुर विवाद पर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि सोमवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर मामले को लेकर मेरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात हुई है. हमारे बीच करीब 15 मिनट मे बातचीत चली. उन्होंने आगे कहा कि करतारपुर को लेकर विदेश मंत्री ने कहा है कि ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.

सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान कॉरिडोर खोलेने के लिए तैयार है. सिखों का मक्का है करतारपुर और सिख अपने मक्का तक नहीं जा सकता है. इधर, करतारपुर साहिब के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि सरकार करतापुर कॉरिडोर का मुद्दा पाक के सामने उठा रही है, लेकिन पाक ने कॉरिडोर बनाने के लिए और भारतीय तीर्थयात्रियों की करतारपुर साहिब यात्रा के संबंध में ना ही सहमति दी है, ना ही कोई बातचीत की है.’

सीलिंग मामला: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज, कहा- फिर तोडूंगा मकान पर लगी सील

नवजोत सिंह सिद्धू के बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी मीडिया से बात की और कहा कि कांग्रेस नेता हवाई बातें ज्यादा करते हैं. देश की जनता को आहत करके सिद्धू पाकिस्तान गये. भारत के कई सितारों को पाकिस्तान की ओर से न्यौता दिया गया था लेकिन वे नहीं गये. खैर ये सिद्धू का पर्सनल बुलावा था.

हरसिमरत कौर ने कहा कि उनके पाकिस्तान जाने से लोग आहत थे ही, लेकिन लोगों को सबसे बड़ा धक्का तक लगा जब सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा को गले लगा लिया. देश को पीछे छोड़कर सिद्धू पाकिस्तान गये. यहां सीमा पर पाकिस्तान हमारे जवान को मार रहा है और सिद्धू पाकिस्तान जा रहे हैं. जो शर्मनाक है… उन्होंने पाकिस्तान जाकर भारत के लोगों के जख्‍मों पर नमक छिड़का है. उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती, आंख और घुटने में समस्या

हरसिमरत कौर ने दावा किया कि सिद्धू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराज ने उन्हें खूब फटकार लगायी. हरसिमरत कौर ने कहा कि विदेश मंत्री ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संवाद को गड़बड़ाने के लिए सिद्धू को झाड़ लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें